उज्जैन पुलिस का संकल्प:उज्जैन पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।महाकाल मंदिर परिसर में आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन

इरफान अंसारी उज्जैन

उज्जैन पुलिस का संकल्प:उज्जैन पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।महाकाल मंदिर परिसर में आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन

160 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी साथ ही एसटीएफ व बीडीडीएस की टीमों ने किया संयुक्त अभ्यास*।

उज्जैन पुलिस द्वारा आज *महाकाल मंदिर परिसर* में एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। *यह अभ्यास पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) उज्जैन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ*।

▪️उक्त मॉक ड्रिल अभ्यास में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग कोतवाली राहुल देशमुख व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग जीवाजीगंज सुमित अग्रवाल व संबंधित थानो के थाना प्रभारी व उनकी पुलिस टीम उपस्थित रही । जिन्होंने मॉक ड्रिल अभ्यास में भाग लिया ।

▪️वर्तमान अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों, विशेष रूप से भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि में, सुरक्षा तैयारियों को परखने और आपातकालीन स्थितियों में समन्वित कार्रवाई के अभ्यास हेतु यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई।

अभ्यास की प्रमुख विशेषताएँ-

01. मंदिर परिसर में संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई

02. आतंकी हमले जैसी गंभीर स्थितियों का परिदृश्य

03. भगदड़ जैसी स्थिति से निपटने की रणनीति

इन स्थितियों में पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिक्रिया दी गई। सभी इकाइयों ने समन्वयपूर्वक कार्य कर आपसी तालमेल और तत्परता का प्रदर्शन किया।

मॉक ड्रिल का उद्देश्य:

इस अभ्यास का उद्देश्य वास्तविक आपातकालीन परिस्थितियों में बलों की तैयारी, प्रतिक्रिया क्षमता एवं आपसी सहयोग को परखना था। ऐसे ड्रिल्स से न केवल सुरक्षा एजेंसियों को व्यावहारिक अनुभव मिलता है, बल्कि आमजन की सुरक्षा हेतु रणनीतियाँ और अधिक प्रभावशाली बनाई जा सकती हैं।

उज्जैन पुलिस का संकल्प:

उज्जैन पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से समय-समय पर इस प्रकार के अभ्यास आयोजित कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाता है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!