महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा,चित्रकला एवं मेहंदी प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन,30 से 50 बच्चे एवं महिलाओ द्वारा लिया गया प्रशिक्षण।
सरगम व अलंकार का ज्ञान एवं सुगम संगीत का प्रशिक्षण,साथ ही कंप्यूटर एवं वैज्ञानिक नवीकरण विधा का दिया जा रहा है प्रशिक्षण।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे संभागीय बाल भवन इंदौर 29/3 ओल्ड पलासिया इंदौर में माह मई से चित्रकला एवं मेहंदी प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा है जो निःशुल्क है। जिसमे लगभग 30 से 50 बच्चे एवं महिलाओ द्वरा प्रशिक्षण लिया जा रहा हैइसके साथ ही बाल भवन इंदौर में नियमित कक्षाओं का संचालन 11 से 5 बजे के बीच किया जा रहा है। नृत्य विधा में कत्थक एवं प्रांतीय नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गायन विधा में बच्चों को सरगम व अलंकार का ज्ञान एवं सुगम संगीत का प्रशिक्षण साथ ही कंप्यूटर एवं वैज्ञानिक नवीकरण विधा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बाल भवन इंदौर में 5 से 16 वर्ष तक के बच्चे 60/- प्रति वर्ष के पंजीयन शुल्क पर प्रवेश की पात्रता रखते हैं।
Leave a Reply