बालाजी ग्रुप एवं बिल्डिंग डांस स्टूडियो के समर कैंप का हुआ समापन, समर कैंप सीजन 2 का 5 मई से होगा शुभारंभ 31 ममई तक होगा आयोजित

शेख़ आसिफ खंडवा

बालाजी ग्रुप एवं बिल्डिंग डांस स्टूडियो के समर कैंप का हुआ समापन, समर कैंप सीजन 2 का 5 मई से होगा शुभारंभ 31 ममई तक होगा आयोजित।

खण्डवा।। बालाजी ग्रुप एवम डेज़लिंग डांस स्टूडियो के तत्वाधान में आयोजित समर कैंप का समापन समारोह रविवार को श्री धाम कॉलोनी क्लब हाऊस में आयोजित किया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि विगत १६ मार्च से ०४ मई तक संचालित समर कैंप में ६५ से भी अधिक बच्चों ने नृत्य, स्केट्स, जिम्नास्टिक, आर्ट्स एंड क्राफ्ट , कैलीग्राफी, स्विमिंग, योगा, पर्सनालिटी डेवलपेम्वंट, माइक प्रेजेंटेशन चित्रकला, हस्तकला, क्ले आर्ट आदि का प्रशिक्षण प्रकाश माली, आरती प्रकाश माली एवं रेणु धाकसे से प्राप्त किया। समारोह में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने नृत्य, संगीत, नाटक और अन्य कलात्मक प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। समारोह में सभी प्रतिभागियों को रितेश जी गोयल, महेन्द्र सिंह सावनेर और डॉ के के तिवारी के द्वारा बच्चो को गिफ्ट्स और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयुषी पूरी, क्रतिका , सवारिया सैनी,

हार्दिक ,जबजोत कौर कियारा, रिद्धि,सानवी, अंशिका,

तपस्या,आव्या,मनन,रोशल,ध्रुवी , वर्णिका, आकांशा, समर्थ,श्री, अरवी , केशवी एवं अन्य बच्चे को पुरुस्कृत किया! सुनील जैन ने बताया कि समारोह में रितेश जी गोयल संस्थापक बालाजी ग्रुप ने समर कैम्प को ५ मई से ३१ मई तक सीजन २ के रूप मे बड़ाने की जानकारी देते हुए सभी को आमंत्रित किया है! शहर में पहली बार किसी कॉलोनी अपनी कॉलोनी में निवास करने वाले सभी कॉलोनी के बच्चों के लिए ऐसा समर कैंप अयोजित किया जा रहा है जिसमें स्विमिंग जिमनास्टिक डांस स्केटिंग के साथ-साथ बालाजी जो सुविधाएं हैं जैसे स्नूकर शतरंज टेबल टेनिस एवीएन अन्य सभी गेम खिलाकर शरीरिक एवीएन मानसिक विकास करने का मौका दिया जा रहा है यह समर कैंप 5 मई से शुरू होकर एक माह तक चलेगा जिसका स्थान बालाजी धाम कॉलोनी का क्लब हाउस है

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!