सदभावना मंच व्दारा खंडवा जंक्शन पर ऑटो प्रीपेड बूथ पुन: प्रारंभ हेतु सौपा ज्ञापन

शेख आसिफ खंडवा

सदभावना मंच व्दारा खंडवा जंक्शन पर ऑटो प्रीपेड बूथ पुन: प्रारंभ हेतु सौपा ज्ञापन

खंडवा।।सदभावना मंच व्दारा खंडवा जंक्शन पर ऑटो प्रीपेड बूथ पुन: प्रारंभ हेतु एक ज्ञापन मंच संस्थापक प्रमोद जैन के नेतृत्व में स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार साहा को सौपा। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि सदभावना मंच व्दारा रेलवे स्टेशन प्रबंधक खंडवा को ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कुछ माह पर्व खंडवा रेलवे जंक्शन पर सौंदर्यकरण के नाम से स्टेशन परिसर स्थापित ऑटो प्रीपेड बूथ को हटा दिया गया है जिसके चलते ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। वही यात्रियों के साथ लूटपाट एवं मोबाइल छिने जाने की घटनाएं आम हो रही है। जिसकी शिकायतें भी सिटी कोतवाली थाना में की गई है। इस तरह की शिकायतें ऑटो प्रीपेड बूथ के न होने से लगातार बढ़ती जा रही है। ज्ञापन सौपते हुए श्री जैन ने कहा कि पूर्व में भी सद्भावना मंच द्वारा इस हेतु ध्यान आकर्षित करवाया गया था किंतु आज तक भी बूथ को पुलिस व्दारा स्थापित नहीं किया गया है, अतः शीघ्र ही बूथ को स्थापित कर यात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जाए। वहीं मंच सदस्यों द्वारा रेलवे जंक्शन के में गेट के सामने पहले बदबू की और भी ध्यान आकर्षित करवाया गया। इस मौके मंच के प्रमोद जैन, सुरेंद्र गीते, गणेश भावसार, कमल नागपाल, निर्मल मंगवानी, सुभाष‌ मीणा आदि सहित सद्भावना मंच सदस्य उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!