जल ही जीवन है जनता की सेवा मेरा पहला लक्ष्य – श्रीकांत

दिनेश यादव मैहर

जल ही जीवन है जनता की सेवा मेरा पहला लक्ष्य – श्रीकांत

*मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के अथक प्रयास से भीषण गर्मी में भी प्रतिदिन मिल रहा है नगर वासियों को पीने का पानी*

मैहर भीषण गर्मी के चलते मैहर नगर में पेयजल का संकट गहरा जाता था टमस नदी का पानी सूख जाने के बाद वाटर फिल्टर प्लांट में भी पानी की कमी होने से मैहर में एक दिन छोड़ नल जल सप्लाई के पूर्ति की जाती थी उसमें भी लोगों को राहत नहीं हो पाती मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के अथक प्रयास से केजीएस सीमेंट फैक्ट्री की अमिलिया खदान के पानी के लैबोरेट्री टेस्ट कर जांच किया गया जिसका मानक शुद्ध पेयजल के रूप में उपयोग किया जा सकता था जिसका पानी को वॉटर लिफ्टिंग कर कर वाटर फिल्टर प्लांट तक पहुंचाया गया जहां पर पानी की शुद्धिकरण के साथ ही नगर वासियों को अब प्रतिदिन पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो रहा है जिसके लिए नगर की जनता जनार्दन ने मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी का आभार ज्ञापित किया है

दिन पर दिन गर्मी के मौसम पर टेंपरेचर बढ़ता जा रहा है और बोरवेल्स का जल स्तर भी नीचे चला जाता है जिसके चलते अधिकतम बोरवेल्स में पानी न होने के कारण स्थानीय जानत के सामने भीषण संकट होता था लेकिन उनके सूझबूझ और जनता के प्रति समर्पण भाव के चलते यह कार्य काफी सार्थक सिद्ध हुआ है। जिनके कार्यों की नगर भर में प्रशंसा की जा रही है।

इतना ही नहीं मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी जी द्वारा विधायक निधि से नगर पालिका परिषद मैहर को चार पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए गए हैं जिसे नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी के प्रतिनिधि श्री संतोष सोनी एवं नगर पालिका सीएमओ एवं नगर के पार्षद के मौजूदगी में सुपुर्द किया गया है ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल संकट को देखते हुए विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के द्वारा पंचायत में भी टैंकर दिए गए हैं!!

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!