8 घंटा ड्यूटी करने में समस्या तो छोड़ दो नौकरी – श्रीकांत चतुर्वेदी

दिनेश यादव मैहर

8 घंटा ड्यूटी करने में समस्या तो छोड़ दो नौकरी – श्रीकांत चतुर्वेदी

*सिविल अस्पताल के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे अस्पताल के भवनों के निर्माण में गुणवत्ता में कमी को देख मैहर विधायक ने लगाई उपन्यत्री को फटकार*

*मैहर विधायक ने ठेकेदारों को दी हिदायत दी काम में गुणवत्ता विहीन होने से नहीं होगा भुगतान ।*

मैहर सिविल अस्पताल में आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन आयोजित किया गया इस बैठक में मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी वरिष्ठ समाजसेवी जन भागीदारी के सदस्य पीडी अग्रवाल डॉक्टर जितेंद्र पांडे एवं तहसीलदार जितेंद्र पटेल के अलावा जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एल के तिवारी डॉक्टर आर एन पांडे एवं पार्षद मनीष पाठक के अलावा सिविल अस्पताल में पदस्थ समस्त डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे इस बैठक में विचार विमर्श बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर आर एन पांडे ने प्रस्तावना रखी इसके साथ ही डॉक्टर एल के तिवारी ने भी इस मौके पर अस्पताल की आवश्यकता रूप व्यवस्था एवं विभागीय जानकारी मैहर विधायक के सामने प्रस्तुत की जिस पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने पहले तो कड़क रूप दिखाते हुए कहा कि अस्पताल में लोग पार्क गार्डन घूमने नहीं आते वहां पर लोग परेशान होकर पहुंचते हैं कोई बीमारी से कोई सड़क दुर्घटना से ऐसी स्थिति में वह सिविल अस्पताल में आने के बाद डॉक्टर से राहत की उम्मीद रखता है लेकिन ऐसी स्थिति में डॉक्टरों की दुर्व्यवहार से आमजन को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े हमें ऐसी व्यवस्था करनी है जिसके लिए ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर अपनी 8 घंटा ड्यूटी को कर्तव्य मानकर करें अन्यथा नौकरी छोड़ दें जिन डॉक्टरों को ओपीडी और स्वास्थ्य व्यवस्था को निरंतर चालाने में समस्या हो वह तत्काल काम छोड़ सकते हैं या फिर ड्यूटी कर रहे हैं तो 8 घंटा अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ करें अगर ऐसा सभी डॉक्टर करने लगेंगे तो यहां आने वाले किसी भी मरीज को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और ना ही किसी तरह की विवादित एवं सुविधा में कमी के मामले मीडिया में भी प्रकाशित नहीं होंगे आज आए दिन देखा जाता है कि सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम में अस्पताल की गुणवत्ता और स्वास्थ्य व्यवस्था चिकित्सा को लेकर के डॉक्टरों की गैर मौजूदगी सुर्खियों में रहती है पत्रकारों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से ध्यान दें और उसकी समीक्षा करना भी हमारी ड्यूटी है मैहर विधायक ने कहा कि मैं दिल्ली भोपाल घूमने वाला विधायक नहीं हूं मैहर में रहता हूंविधानसभा सत्र और इमरजेंसी बैठकों के दौरान ही भोपाल जाता हूं बाकी समय मैहर रहता हूं किसी भी दिन औचिक निरीक्षण करूंगा और जो गैर मौजूद मिलेगा तो वह दंड भुगतने के लिए भी तैयार रहे इसके अतिरिक्त श्री चतुर्वेदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे स्वास्थ्य केंद्रों का घटिया निर्माण को लेकर के उपयंत्री और पी आई यू के अधिकारियों को चेताया और कहा कि कार्य में गुणवत्ता विहीन हुआ तो ठेकेदार का भुगतान भी रुकेगा और काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की भी खैर नहीं क्योंकि विधायक निधि का पैसा मैंने क्षेत्र की जनता के सुविधा के लिए दिया है और उसे पैसे का दुरूपयोग हुआ तो यह ठीक बात नहीं उन्होंने कहा कि मैं कमीशन खोर विधायक नहीं हूं जो किसी के दबाव पर रहूंगा इसीलिए भूमि पूजन में भी अपने जेब से पैसा चढ़ौती में चढ़ता हूं किसी ठेकेदार से नहीं लेता

इसके साथ ही मैहर विधायक ने कहा कि ड्यूटी पर डॉक्टरों का रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाई और जो गैर मौजूदगी हो उसकी निष्कासित की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी अस्पताल का प्रभारी बनने के बाद बहुत से डॉक्टर ड्यूटी पर नदारत रहते हैं प्रभारी का मतलब यह नहीं कि उन्हें ड्यूटी नहीं करनी है इसके साथ ही जिला चिकित्सा अधिकारी ने सिविल अस्पताल के सामने पार्किंग स्टैंड एवं गेट बनाने का प्रस्ताव रखा जिसको मैहर विधायक ने बनाने की स्वीकृति भी दे दी है और जल्द ही इसका कर भी शुरू होगा विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि मैहर अब जिला बन गया है और मैहर सिविल अस्पताल को जिला स्तर में नए स्वरूप में डेवलप करने के लिए 22 एकड़ भूमि भी हमने स्वीकृत कर ली है और जिसका निर्माण करीब 1 करोड़ 40 लख रुपए की लागत से जल्द ही शुरू होने जाएगा जिसका टेंडर प्रक्रिया के साथ ही भूमि पूजन कर भी होगा जिसमें नए जिला अस्पताल का स्वरूप बड़ा और अत्यधिक बिस्तरों होते वाला निर्माण होगा जिससे मैहर जिले में आने वाले दूर दराज क्षेत्र से ग्रामीण अंचल से आने वाले लोगों को चिकित्सा के अच्छी सुविधा मिलेगी।

मैहर विधायक ने जिला चिकित्सा अधिकारी को भी विधायक दी है कि मैहर में निवास रतन डॉक्टर को ही आवास का सुविधा दी जाएगी आवास लेने के बाद जो डॉक्टर मैहर में नहीं रह रहे हैं उनके भवन खाली कराए जाएंगे सरकारी भवनों एवं बिल्डिंगों में प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर भी कार्यवाही की जाएगी ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!