सद्भावना मंच ने जल अभावग्रस्त क्षेत्र का लिया जायजा
खंडवा।। विगत दिवस नीलकंठ वार्ड के वार्डवासियों द्वारा 15 दिनों से नलों में जल ना आने से परेशान होकर रास्ता रोको आंदोलन किया जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र के लोगों पर कार्रवाई की गई थी। वस्तु स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को सद्भावना मंच सदस्यों के साथ संस्थापक प्रमोद जैन नीलकंठ वार्ड पहुंचे, इस दौरान एफआईआर से प्रभावित महिला एवं पुरुषों से मुलाकात कर की एवं वार्डवासियों से मिलकर जलापूर्ति की स्थिति का जायजा लिया गया। क्षेत्रवासियों ने इस भीषण गर्मी में जल आपूर्ति को नियमित किए जाने की बात कही। इस मौके पर संस्थापक प्रमोद जैन पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, मुरली कोटवानी, सुभाष मीणा आदि सहित सदस्य मौजूद थे।
Leave a Reply