उज्जैन थाना चिमनगंज की बड़ी कार्यवाही चिमनगंज थाना प्रभारी हितेष पाटिल ने शराब पीकर हुड़दंग करने वालो पर की कार्यवाही
सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद शराब दुकान नगर निगम सीमा से बाहर आगर रोड़ पर एहमद नगर के वहाँ स्थानान्तरित की गई है स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध काफी दिनों से किया जा रहा था
चिमनगंज थाने पर रहवासियों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी की लोग शराब पीकर गली गलोच करते है और भीड़ लगाकर में रोड़ पर शराब पीते है रोड़ जाम की स्थिति में रहता है इसी को लेकर आज कार्यवाही की गई
आपको बता दें
एहमद नगर के समीप शराब पीकर हुड़दंग करने वाले नो लोंगो को थाने लाकर हुड़दंगियों पर कार्यवाही की
Leave a Reply