बिजली के झूलते तार से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली , गेहूं की फसल जलकर हुई राख
सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र के बीदा गांव में झूल रही तार की चपेट में आने से ट्रॉली में लदे गेहूं में आग लगने से फसल जलकर राख हो गई । जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बीदा गांव निवासी किसान प्रदुम्न रावत खेत से ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड कर गेहूं की फसल को राहें में लेकर जा रहा था तभी रास्ते में उनकी ट्रॉली झूलते हुए बिजली के तार से टकरा गई और तार से निकली चिंगारी से देखते ही देखते ट्रॉली में आग फैल गई मौके पर उपस्थित किसानों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। हालाकि बाद में अमरपाटन से फायर बिग्रेड वाहन भी पहुंचा था।
Leave a Reply