महावीर जयंती पर सद्भावना मंच व्दारा बाटें गये साकोरे

शेख आसिफ खंडवा

महावीर जयंती पर सद्भावना मंच व्दारा बाटें गये साकोरे

खंडवा।। भगवान महावीर जी ने जैन धर्म के लिए 5 सिद्धांत दिए, अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह। जो समृद्ध जीवन और आंतरिक शांति की ओर ले जाते हैं। इन 5 सिद्धातों पर टिका था भगवान महावीर का जीवन, इनमें से एक भी अपना लिया तो बदल जाएगा जीवन। इन्हीं सिद्धांतों को अपनाते हुए सदभावना मंच व्दारा इस भीषण गर्मी के दिनों में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पक्षियों के संरक्षण के लिए पक्षी बचाओ अभियान के तहत इंदौर रोड किशोर कुमार स्मारक के पास सदभावना हाल से गुरूवार को संस्थापक प्रमोद जैन के नेतृत्व में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों तथा राहगीरों को नि:शुल्क सकोरे बांटे गयें। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इन दिनों तेज गर्मी में कंठ सूखने पर जब पक्षी छतों पर आते हैं तो इन्हें पानी नहीं मिलता। इसीलिये नगर की सेवाभावी संस्था सदभावना मंच व्दारा पक्षियों एवं चिड़ियों को बचाने के लिये छतों व आंगन में पानी भरकर रखने की अपील के साथ पानी के जल पात्र सकाेरे निःशुल्क वितरित किये गये। इस अवसर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, सुरेन्द्र गीते, ओम पिल्लै, गणेश भावसार, सुनिल जैन, निर्मल मंगवानी, करण लाखोरे, राधेश्याम शाक्य, सुभाष मीणा आदि व्दारा साकोरे का वितरण किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!