मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी
भोपाल। देशभर में रिलीज हुई द केरला स्टोरी पर मचे बवाल के बीच मध्यप्रदेश में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि यह फिल्म देशभर में शुक्रवार को रिलीज हुई है और इसने बॉक्स आफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म का ओपनिंग डे शानदार रहा। दर्शकों में भी इस फिल्म के प्रति काफी उत्साह देखा गया। वहीं इस फिल्म पर विवाद भी हुआ है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस फिल्म पर सवाल उठाते हुए इस फिल्म में लगाए गए आरोपों को साबित करने वालों को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर मध्यप्रदेश में द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती फिल्म है। ‘The Kerala Story’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया जा रहा है। चौहान ने कहा कि यह फिल्म शिक्षित और जागरूक करती है। गौरतलब है कि सुदिप्तो सेन की इस फिल्म में केरला की 32 हजार महिलाओं के धर्म परिवर्तन की कहानी दिखाई गई है, जो राज्य से गायब हो गई और कैसे आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। इधर मध्यप्रदेश में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म का रिव्यू अच्छा आया है। दर्शकों ने कहा है कि इस फिल्म को परिवार के साथ सभी को देखना चाहिए।
Leave a Reply