*खंडवा, विश्व नवकार नवकार मंत्र दिवस के अवसर पर सद्भावना मंच द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सदस्यों द्वारा करीब आधा घंटा सामूहिक रूप से नवकार मंत्र का जाप किया गया तथा शांति एवं सद्भाव के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जैन धर्म के विद्वान प्रवचनकर्ता महेश जैन ने नवकार मंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उसके महत्व एवं होने वाले लाभों से अवगत कराया। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, मुख्य वक्ता महेश जैन,पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते,ओम पिल्ले,डॉ जगदीश चौरे,डॉ आसाराम, गणेश भावसार, मनीष गुप्ता देवेंद्र जैन, राधेश्याम शाक्य, नारायण फरकले, अर्जुन बुंदेला सुभाष मीणा आदि मौजूद रहे।*
Leave a Reply