आज मनावर में श्वेतांवर दिंगबर जैन समाजजनों ने आज 9 अप्रैल को नवकार महामंत्र दिवस के रूप में मनाया गया। यह नगर के मध्य महावीर हीरा रतन भवन बड़ी संख्या में मोजूद सकल जैन समाज के अनुयायियों ने सामुहिक रुप से नमोकार महामंत्र का जाप किया

शकील खान मनावर

आज मनावर में श्वेतांवर दिंगबर जैन समाजजनों ने आज 9 अप्रैल को नवकार महामंत्र दिवस के रूप में मनाया गया। यह नगर के मध्य महावीर हीरा रतन भवन बड़ी संख्या में मोजूद सकल जैन समाज के अनुयायियों ने सामुहिक रुप से नमोकार महामंत्र का जाप किया।

 

इस अवसर पर श्रीसंघ अध्यक्ष प्रवीण खटोड़ ने कहा कि नवकार महामंत्र अद्भुत आध्यात्मिक शक्ति का अहसास कराने वाले सर्व कल्याणकारी एवं मंगलकारी महामंत्र है। खटोड़ ने कहा कि आज नवकार महामंत्र दिवस मनाने का संकल्प सभी के सहयोग से साकार रूप ले रहा है। इस दिन दुनिया के 100 से अधिक देशों में ओर भारत में 6 हजार से अधिक स्थानों पर करोड़ों लोग एक साथ नवकार महामंत्र की आराधना करेंगे। इस सामूहिक मंत्रोच्चार से जो आध्यात्मिक वाइब्रेशन उत्पन्न होगा। उसका प्रभाव अकल्पनीय होकर विश्व शांति एवं कल्याण का संदेश देंगा।

महावीर भवन में जाप करने आये समाजजनों को प्रभावना देने का लाभ समाजरत्न रमेशचंद मांगीलाल खटोड़ परिवार ने लिया है। मनावर श्रीसंघ अध्यक्ष प्रवीण खटोड़ ने बताया कि कल 10 अप्रेल गुरुवार को शासनपती तीर्थंकर भगवान महावीरस्वामीजी का जन्म कल्याणक श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ की परम्परानुसार मनाकर कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।जिसके तहत

 कल गुरूवार को समाजजन

सुबह 6.15 बजे प्रभातफेरी पुराने स्थानक भवन से प्रारंभ होगी।वही

बैड़ बाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर से सुबह प्रातः 8.30 बजे चलसमारोह

 निकाला जाएगा।महावीर हीरा रतन भवन में सुबह 10 बजे गुणानुवाद सभा होगी।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!