सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर श्री अखिलेश जोशी के मार्गदर्शन में 08 अप्रैल को एडीआर सेंटर मण्डलेश्वर के सभाकक्ष में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुॅचाने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डलेश्वर के पैरालीगल वालेन्टियर उपस्थित हुए। जबकि बड़वाह, सनावद, भीकनगंाव, खरगोन, कसरावद एवं महेश्वर के पैरालीगल वालेन्टियर वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।
शिविर को संबोधित करते हुए न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर सुश्री प्रीति जैन ने पैरालीगल वालेन्टियर्स आमजन की समस्याओं को हल करने में अपनी भूमिका सक्रियता से निभाते है। सुश्री जैन ने कहा कि पैरालीगल वालेन्टियर को संबंधित क्षेत्र में कार्य करते है तथा आम जन से व्यक्तिगत रूप से जुडे होते है। जिससे वे उनकी समस्याओं के अनुरूप उन्हें विधिक सहायता एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान कर सकते है, जिससे अधिक संख्या में लोग लाभांवित होगें।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के विभिन्न विभागों के बीच तालमेल बिठाकर पैरालीगल वालेन्टियर को काम करने की सलाह दी। पैरालीगल वालेन्टियर न्याय विभाग, विधिक सेवा और आमजन के बीच सेतु का काम करता है। विधिक सेवा के ध्येय वाक्य न्याय सबके लिए को धरातल पर उतरने के लिए पैरालीगल वालेन्टियर को काम करना चाहिए।
शिविर मंे पैरालीगल वालेन्टियर (अधिकार मित्र) दुर्गेश राजदीप, नवीन ठाकुर, सुनीता भालसे, रानी सक्सेना, नेहा बाथवे, हिमंाशी कुशवाह, वासु चौबे, पदमा सिटोले, विवेक कडोले एवं तहसील विधिक सेवा समिति, बड़वाह, सनावद, भीकनगंाव, खरगोन, कसरावद एवं महेश्वर के पैरालीगल वालेन्टियर वर्चुअल उपस्थित रहे।
Leave a Reply