खंडवा विधायक के नाम से फेसबुक पर अभद्रता करने वाले अखिलेश सिंह पंवार के खिलाफ बलाही समाज संघ ने एस पी एवं कलेक्टर,को राज्य पाल के नाम दिया ज्ञापन
सोशल मिडिया (फेसबुक) पर खंडवा विधायक के खिलाफ अभद्र एवं अश्लिल शब्दों में टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने बावद् ।
उपरोक्त संदर्भित लेख अनुसार दिनांक 4/4/25 को फेसबुक पर ग्राम ललवाड़ा तह.जिला खंडवा के निवासी अखिलेश सिंह पवार द्वारा अपने फेसबुक अकाऊंट पर खंडवा की माननीय विधायक एवं हमारे बलाही समाज का गौरव के खिलाफ खिलाफ अभद्र एवं अश्लिल शब्दों में कमेंट किया गया है। जिससे हमारे बलाही समाज में आक्रोश व्याप्त है, और संपूर्ण समाज इसकी घोर निंदा करता है। एवं इस प्रकार की विधायक एवं महिला जनप्रतिनिधी के खिलाफ कमेंट करने वाले के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कानूनी कार्यवाही की मांग करते है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता गणेश कानडे जिला प्रवक्ता नारायण फरकले, नानुराम मांडले,महा सचिव दिलीप कुमार इंगले,राजेन्द्र माणिक,जय श्री भालसे,किरण पाचोले, रानी कनाडे़ ,आशीष सुरपाल, बबलू दशोरे, रत्नेश दामोदर प्रभु मसानी आदि समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश बलाही समाज संघ जिला ईकाई खंडवा
जिला अध्यक्ष महोदय श्री बसंत ढाकसे एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य।
Leave a Reply