कोंडावद में दुखद घटना के बाद शनिवार को दोपहर सांसद, विधायक शोकाकुल कुल परिवार के बीच पहुंचे,शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहां हम और हमारी पार्टी इस दुखी घड़ी में आपके साथ है,

शेख आसिफ खंडवा

कोंडावद में दुखद घटना के बाद शनिवार को दोपहर सांसद, विधायक शोकाकुल कुल परिवार के बीच पहुंचे,शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहां हम और हमारी पार्टी इस दुखी घड़ी में आपके साथ है,

खंडवा।। कोंडावद में दर्दनाक हादसे में गांव की आठ लोगों का दुखत निधन हो गया, शनिवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और क्षेत्र की विधायक छाया मोरे, खंडवा विधायक मुकेश तनवे कोंडावद मे सभी शोकाकुल परिवारों के बीच पहुंचे, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद श्री पाटिल एवं विधायक छाया मोरे परिवार के बीच पहुंचे और अपनी शौक संवेदनाएँ व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में हम और हमारी पार्टी आप सभी के साथ खड़ी है, शासन प्रशासन स्तर पर जो भी सहयोग होगा हम करवाएंगे, सुनील जैन ने बताया कि 3 अप्रैल को कोंडावद गाँव में हुए दर्दनाक हादसे के बाद शुक्रवार को गांव में मातम का ऐसा मंज़र देखा गया, जो हर किसी की आँखें नम कर गया। गांव से एक साथ आठ अर्थियाँ उठीं और श्मशान घाट पर एक साथ आठ चिताओ का अंतिम संस्कार किया गया। हादसे में जान गंवाने वाले सभी आठ लोग निर्दोष ग्रामीण थे, जिनकी असमय मौत ने पूरे अंचल को झकझोर दिया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मध्यप्रदेश शासन ने मृतकों के परिजनों को राजस्व संहिता के तहत चार-चार लाख रुपये मुआवज़े की घोषणा की,

शनिवार दोपहर में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, क्षेत्रीय विधायक छाया मोरे सहित कई भाजपा नेता कोंडावद पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी। सांसद पाटिल ने भरोसा दिलाया कि शासन से जल्द से जल्द घोषित राशि दिलाई जाएगी

विधायक ने दिखाई संवेदनशीलता पीएमओ क़ो लिखा पत्र

प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक छाया मोरे जहाँ घटना की सुचना मिलते ही गांव पहुंच गई थी वह शनिवार क़ो लगातार तीसरे दिन पीड़ित परिवारों के बीच सांसद श्री पाटिल के साथ पहुँचीं। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से विशेष आर्थिक सहायता की माँग की और साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर व दूरभाष से बात कर केंद्र सरकार से भी राहत पैकेज की माँग की। पीएमओ की ओर से आश्वासन मिला है कि जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से विशेष राहत राशि की घोषणा की जाएगी। इस दौरान मृतक की बेटियों सें बात करते हुए सांसद कौर विधायक की आंखे भी छलक आई.उन्होंने नम आँखो सें पीड़ित परिजनों क़ो शांत्वना के साथ ही उनके हर कठिनाई में साथ होने का आश्वासन भी दिया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!