वनविभाग के कर्मचारियों ने वनोपज की खरीदी एवं बिक्री कर रहे,:- राजू कुशवाहा को रंगे हाथों पकड़ा
मैहर-दिनांक 2 अप्रैल को मुखबिर की सूचना मिली कि मैहर शारदा देवी रोड बरगी नहर के किनारे मेला क्षेत्र के अंदर खुली दुकान लगाकर कुछ व्यक्ति वन्य प्राणियों के अंगों से निकाले गए अवयव एवं जनानंग तथा अन्य वनोपज की खरीदी बिक्री कर रहे हैं सूचना की दसदीक कराई गई सूचना सही पाए जाने पर गठित दल एवं वन अमला मौका स्थल पर पहुंचा जहां पर राजू कुशवाहा पिता मैं मइके लाल कुशवाहा के द्वारा खुली दुकान में चोरी छुपे ग्राहकों से वन्य प्राणियों के शरीर के अंगों की खरीदी बिक्री के संबंध में चर्चा की जा रही थी मौके पर पहुंचते हुए देख ग्राहक भाग गए और राजू कुशवाहा मौके पर मिला जिससे नाम पता पूछा गया और वन प्राणियों के संबंध में पूछताछ की गई तब अपना नाम व पता बता कर भागने का प्रयास करने लगा तब उसे पकड़ा गया उसकी उपस्थिति में दुकान की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान वन्य प्राणी सांभर की सींग 3 नग सेही का कांटा 6 नग मगर गोह का आंतरिक जननांग 40 नग जंगली जानवर व पक्षियों के पंजे 15 नग वन प्राणियों के दांत आठ नाग सी फैन 23 नाग जंगली बिल्ली के पित्त चार नग पाए गए
Leave a Reply