बड़ा हादसा टला , बस का निकला टायर बाल बाल बचे यात्री
मैहर में इन दिनों कई बस बिना परमिट और फिटनेस के सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रही है मैहर के नेशनल हाईवे 30 में तेज रफ्तार बस का निकला पहिया , बाल बाल बचे यात्री ,कटनी की तरफ से आ रही थी बस, दो दर्जन से अधिक यात्री थे सवार, सभी को निकला गया सुरक्षित ,मैहर के कटनी मोड के पास हुई घटना , मां वैष्णो ट्रेवल्स की बस बताई जा रही है बस क्रमांक MP 17 P 1411 है
Leave a Reply