निषाद समाज संगठन ने बड़ी ही धूम धाम से मनाया निषाद राज जी की जयंती
अमरपाटन :- निषाद समाज द्वारा महाराजा निषाद राज जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे लालपुर स्नेहा पब्लिक स्कूल से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में समाज के लोग जुड़े और बड़ी ही धूम धाम से यात्रा प्रारंभ होकर अमरपाटन के विभिन्न जगहों से होकर रामनगर रोड़ , अमरपाटन बजार से होते हुए पुनः स्नेहा पब्लिक स्कूल में मंचीय कार्यक्रम रखा गया जिसमे समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुए इस दौरान जिला संयोजक- प्रकाश चंद्र केवट जी, जिला अध्यक्ष- शिव प्रताप केवट जी , अमरपाटन ब्लाक अध्यक्ष- अशोक केवट जी लालपुर समेत महिलाएं बच्चे सभी लोग हर्ष और उल्लास के साथ महाराज निषाद जी की जयंती मनाई ।
Leave a Reply