भविष्य से भेट कार्यक्रम में नगपालिका सी एम ओ ने दी स्कूल को सौगात
मनावर ब्लॉक अंतर्गत स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत भविष्य से भेट कार्यक्रम समस्त विद्यालयों में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्नत स्कूलों में ब्लॉक के अधिकारियों को अनुविभागीय अधिकारी महोदय ने स्कूले आवंटित की गई तहसीलदार कुणाल अवस्या सर को प्रावि गुलाटी में बच्चों को पानी की बाटल भेट की बी एम ओ डॉ संजय मुवेल ने कन्या शाला मनावर में कलम भेट कर कहा की शिक्षक शिक्षक के बिना जब सब शून्य है शिक्षक ही माता पिता के बाद भगवान का रूप हे ,नायब तहसीलदार भावना रावत ने उ मा वि सिंघाना में बच्चों को निर्देशन दिए ,सी एम ओ नगरपालिका संतोष चौहान ने प्रावि कालिकिराय में स्कूल बाउंड्री की घोषणा कर शीघ्र निर्माण करवाने हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरत जांचपुरे सर की उपस्थिति में बच्चों ओर शिक्षकों को आश्वासन देते हुए पेन कॉपी ओर बाल पोथी भेट की,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनावर विष्णप्रसाद गुप्ता जी ने मा वि गोपालपुरा मे बच्चों से भेट कर भविष्य में अधिकारी बनने हेतु गुण रहस्य बताए,थाना प्रभारी मनावर ईश्वरसिंह चौहान ने मावी गुलाटी में तथा सी डी पी ओ कविता मंजारे ने मावी जगन्नाथ पूरा में बच्चे से भविष्य से भेट कार्यक्रम में भेट की कार्यक्रम में उपस्थित बी आर सी किशोर कुमार बागेश्वर बी ए सी तुकाराम पाटीदार,भागीरथ राठौड़,अशोक सोलंकी,मंगीलाल मसानिया,जनशिक्षक प्रकाश वर्मा ,सुरेश पाटीदार, ओम प्रकाश राठौड़,दीपेंद्र पाठक,कालूराम वर्मा,समस्त जनशिक्षक
Leave a Reply