नवरात्रि मेले में कलेक्टर के आदेश को ठेंगा ,हर कोई बन रहा वीआईपी और गर्भ ग्रह में कर रहा प्रवेश ,मौके पर मौजूद रहे दो-दो कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं एक नायाब तहसीलदार और समिति के कर्मचारी एस बी सिंह भी दिखे बेबस
नवरात्रि मेले में कलेक्टर के आदेश को ठेंगा ,हर कोई बन रहा वीआईपी और गर्भ ग्रह में कर रहा प्रवेश ,मौके पर मौजूद रहे दो-दो कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं एक नायाब तहसीलदार और समिति के कर्मचारी एस बी सिंह भी दिखे बेबस
मैहर
नवरात्रि मेला के चलते वी आई पी दर्शन और वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी लेकिन उसके बावजूद धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन निरंतर चल रहा है इस पर प्रशासन की चुप्पी भी बड़े सवाल खड़े कर रही है देखा जाए तो नवरात्रि मेला की तैयारी के पूर्व मैहर शारदा प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मैहर कलेक्टर रानी बाटड एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे लेकिन उसके बावजूद एक भी नियम का पालन नहीं किया गया गर्भ ग्रह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन उसके बावजूद आज गर्भ ग्रह में मनमर्जी से लोग घुस कर बैठ गए मंदिर पहाड़ी क्षेत्र में एमपी 20 पासिंग जबलपुर स्कॉर्पियो एन गाड़ी बिना किसी के परमिशन पर पहाड़ों पर चढ़ गई उस वहान पर एडिशनल एसपी श्रीमती दुबे जबलपुर एवं उनके पति आबकारी आयुक्त पहुंचे थे।
उसके अतिरिक्त मंदिर गर्भ ग्रह में अन्य 6 से 7 लोग अतिरिक्त प्रवेश कर अपना अधिकार बता कर मन मर्जी प्रवेश कर रहे है देखा जा रहा है कि मंदिर प्रातः कालीन आरती में दर्जन भर लोग फर्जी आई कार्ड समिति का लगा कर ये अपने आप को समिति का कर्मचारी एवं महाभोग व्यवस्थापक बताते हैं । आज प्रातः काल मंदिर में के पूरे घटनाक्रम का मामला सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह पुजारी जी के प्रवेश करने के बाद दर्शनार्थी और स्थानीय जनता दोनों चैनल गेटों को खोलते हुए धड़धड़ा क अंदर घुस गई जिसमें कई महिलाएं बच्चे भी शामिल थे सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना से भगदड़ की स्थिति भी निर्मित हो सकती थी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पब्लिक को नियंत्रित करने में जूझ रहे थे उनके काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर नियंत्रण पाया गया।
Leave a Reply