जगोटी । ईद प्रेम, स्नेह व सद्भावना का पर्व है यह त्योहार लोगों को दिलों से जोड़ने का है। उक्त उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनन्त शर्मा ने चौक बाजार जगोटी में जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण द्वारा आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में व्यक्त किए। अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष डा चैनसिंह चौधरी ने मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जनों का पुष्पहारों से स्वागत किया। इस अवसर पर मो शफी,, मोहम्मद आरिफ तंवर, आबिद मुल्तानी, बहादुर सिंह आंजना महूडी, खुर्शीद मुल्तानी,अनस शेख, तौफीक मुल्तानी, इमरान शेख, भैय्यू भाई सहित वरिष्ठ जन मौजूद थे । उक्त जानकारी सेवादल के अर्जुन आंजना ने दी।
Leave a Reply