गुना को मिला नई ट्रेन का तोहफा, भोपाल-इटावा मेला स्पेशल का शुभारंभ ट्रेन के पहले दिन पायलट का मंगल तिलक लगाकर किया स्वागत
गुना सहित आसपास के यात्रियों के लिए रेल सेवा में एक महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। भोपाल से इटावा के बीच नई ट्रेन संख्या 06102 के पहले दिन के संचालन के अवसर पर यात्री सेवा संगठन के सदस्यों सुनील आचार्य, के.के. सक्सेना, एन.के. धाकड़, मनोज और प्रदीप ने ट्रेन के पायलट का मंगल तिलक कर माला पहनाई और श्रीफल भेंट किया। इस दौरान आचार्य ने बताया कि यह ट्रेन भोपाल से सुबह 4:50 बजे प्रस्थान कर विदिशा, गंजबासोदा, बीना, मुंगावली, अशोकनगर होते हुए सुबह 9:15 बजे गुना पहुंचेगी। इसके बाद यह शिवपुरी, ग्वालियर होते हुए इटावा के लिए रवाना होगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन फिलहाल मेला स्पेशल के रूप में केवल सात दिनों के लिए चलाई जा रही है। आचार्य ने बताया कि भोपाल से बीना होते हुए गुना और फिर इटावा तक सीधी ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इस ट्रेन के संचालन से मुंगावली, पिपरई, अशोकनगर, शाढ़ोरा, गुना, बदरवास, कोलारस और शिवपुरी के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। वर्तमान में गुना से ग्वालियर के बीच सुबह 4:50 बजे से अपराह्न 3:50 बजे तक कोई ट्रेन नहीं थी, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती थी। अब इस नई ट्रेन के शुरू होने से इस क्षेत्र के यात्रियों को राहत मिलेगी।
आचार्य ने रेल प्रशासन और सरकार से इस ट्रेन को नियमित रूप से संचालित करने की मांग की, ताकि यात्रियों को स्थायी रूप से लाभ मिल सके। उन्होंने भारतीय संवत्सर संस्कृति के अनुसार नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए रेल प्रशासन और सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे गुना, शिवपुरी और अशोकनगर क्षेत्र के लिए एक बड़ा उपहार बताया। आचार्य ने यह भी सुझाव दिया कि यदि इटावा से इस ट्रेन का प्रस्थान समय रात 12 बजे के आसपास रखा जाए, तो गुना और आसपास के यात्रियों को भोपाल पहुंचने में अधिक सुविधा होगी, क्योंकि मौजूदा समय के करीब एक घंटे बाद जोधपुर-भोपाल फास्ट पैसेंजर ट्रेन चलती है।-
Leave a Reply