सुसनेर महाराष्ट्रीयन जागीदार परिवार ने गुड़ी बांधकर मनाया महापर्व
*सुसनेर नगर में गुड़ी पड़वा का पर्व सुसनेर में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। जागीरदार परिवार ने गुड़ी बांधकर पूजा-अर्चना की और नीम पत्ती की गोलियां खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर राजेश देशमुख जागीरदार ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि गुड़ी पड़वा नई ऊर्जा, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है। यह त्योहार संस्कृति और विविधता को दर्शाता है और सामाजिक समरसता का भाव पैदा करता है*।
*गुड़ी पड़वा का महत्व*
*गुड़ी पड़वा हिंदू नव वर्ष का पहला दिन है, जिसे चैत्र माह के पहले दिन मनाया जाता है। यह पर्व महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और आंध्र प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले स्नान करती हैं और घर को सजाती हैं। गुड़ी की पूजा की जाती है, जो विजय का प्रतीक है*।
Leave a Reply