विधायक छाया मोरे ने ग्राम वासियों के साथ टंट्या मामा की जयंती पर स्मारक पर पहुंच पूजा अर्चना कर पुष्प माला अर्पित की गई।
जननायक क्रांतिकारी जननायक वीर शहीद टंटया मामा की जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली ग्राम बडोदा अहिर में पंधाना विधायक छाया मोरे, विधानसभा क्षेत्र के द्वारा ढोल धमाके और हर्षाल्लास के साथ बड़ी संख्या में ग्राम वासियों के साथ जननायक क्रांतिकारी जननायक वीर शहीद टंटया मामा भील के स्मारक स्थल पर उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर पुष्प माला अर्पित की गई। इस अवसर पर विधायक द्वारा अपने संबोधन में जननायक वीर क्रांतिकारी टंट्या मामा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला एवं बताया गया कि
ग्रामीणो की इच्छा अनुसार जो मेला जननायक वीर शहीद टंटया मामा भील की शहादत दिवस पर आयोजित किया जाता है, उसे 04 अप्रेल उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित करने का प्रयास किया जावेगा एवं इस हेतु शासन से अनुमति दिलाई जावेगी।इस अवसर वीर शहीद जननायक टंट्या मामा की प्रतिमा और स्मारक स्थल पर ग्राम पंचायत द्वारा साज- सज्जा भी कराई गई।इस अवसर पर विधायक छाया मोरे के साथ कुशवाह मंडल अध्यक्ष भाजपा तथा भील समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जनपद पंचायत पंधाना ,उपयंत्री सांवले ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव तथा वीर शहीद टंट्या मामा के वंशज तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
Leave a Reply