ईद-उल-फितर पर क़ाज़ी अकबर अली पटेल ने पढ़ाया खुतबा और कराई दुआ:सुबह हजार लोगों ने एक साथ अदा की नमाज

इरफान अंसारी उज्जैन

ईद-उल-फितर पर क़ाज़ी अकबर अली पटेल ने पढ़ाया खुतबा और कराई दुआ:सुबह हजार लोगों ने एक साथ अदा की नमाज

साँवेर के (चन्द्रावती गंज)में रमजान के एक महीने के रोजों के बाद सोमवार को मुस्लिम समाज ने ईदुल फित्र का त्योहार मनाया। क़ाज़ी अकबर अली पटेल साहब ने नमाज पढ़ाई। इस दौरान करीब हजारो लोग मौजूद रहे।

 नमाज से पहले सुननी क़ाज़ी अकबर अली पटेल साहब ने कहा कि जैसे एक महीने तक हमने बुरे कामों से दूरी बनाई और समय पर नमाज पढ़ी, वैसे ही पूरे साल अच्छे काम करने हैं। उन्होंने इंसानियत की भलाई के लिए काम करने की अपील की।

नमाज के बाद इमाम साहब ने खुतबा पढ़ा और सामूहिक दुआ कराई। इस दौरान पूरी दुनिया में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गई। मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर आमीन कहा।

शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। विशेष नमाज हुई। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

इस मौके पर सरपंच कमल पहलवान ओर थाना प्रभारी को मिठाई खिलाकर ईद मनाई साथ ही क़ाज़ी अकबर अली पटेल साहब ने शासन ओर प्रशासन की वयवस्था के लिए धन्यवाद दिया

ईद की खुशी के मौके पर चंद्रावतीगंज सरपंच कमल भैरव ने  गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखते हुए मुस्लिम भाइयों का जबरदस्त साफा बांध कर इस्तकबाल किया

मुख्य अतिथि  एम डी पी प्रदेश अध्यक्ष क़ाज़ी अकबर अली पटेल सुन्नी चीफ क़ाज़ी सांवेर वा मौलाना शाहिद रजा मौलाना अजहर पटेल हाजी रईस पटेल साहब हाजी मुश्ताक पटेल हाजी अब्दुल सत्तार जलावत साहब सदर मुबारक मास्टर साहब हाजी हातिम मंसूरी  हाजी नवाब साहब शौकत भाई मंसूरी साकिर भाई नेता पत्रकार खालिद दुला भाई अकरम भाई मंसूरी सलमान भाई मंसूरी अरशद पटेल सरपंच कमल भैरव चंद्रावती गंज की तरफ से कई लोगों का इस्तीकबाल किया और मुबारक बाद पेश की

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!