SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
खुशियों का त्योहारः ईद-उल-फितर पर समाजजनों ने गले मिलकर दी मुबारकबाद – 2025
अलीराजपुर (छकतला) – रमजान के मुबारक महीने के खत्म होने के बाद ईद का त्योहार खुशियां लेकर आता है,ईद के चांद के दीदार से लेकर सुबह की नमाज तक, हर लम्हा एक नई रोशनी बिखेरता है। इस खास मौके पर मीठी सेवइयों की मिठास रिश्तों में घुल जाती है, गिले-शिकवे भुलाकर गले मिलने का बहाना मिल जाता है, और दुआओं में सबकी भलाई मांगी जाती है।इस दिन का असली उद्देश्य सिर्फ खुशी मनाना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद करना और अपने आस-पास प्यार और भाईचारे का माहौल बनाना भी है।ईद उल फितर के मौके पर बड़े एवं नन्हें नन्हें बचे रंग बिरंगे कपड़े पहने मस्जिद में पहुंच कर नमाज अदा की नमाज पढ़ने के बाद नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की,इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद कि बधाई दी। एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए मुस्लिम समाज ने पुलिस प्रशासन का आभार माना ।
Leave a Reply