बखतगढ़ थाना प्रभारी और छकतला चौकी प्रभारी ने मस्जिदों के इमाम से चर्चा की,भाई चारे का प्रतीक मुस्लिम समाज का त्योहार ईद उल फितर 31 मार्च को मनाया जाएगा 2025
*SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट*
बखतगढ़ थाना प्रभारी और छकतला चौकी प्रभारी ने मस्जिदों के इमाम से चर्चा की,भाई चारे का प्रतीक मुस्लिम समाज का त्योहार ईद उल फितर 31 मार्च को मनाया जाएगा 2025।
अलिराजपुर (छकतला) – मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहारो में से एक त्योहार ईद-उल-फितर कल मनाया जाएगा, ईद का चांद 30 मार्च को आज देखा गया है बता दें ईद उल-फितर को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन इसे मनाया जाता है.
ईद-उल-फितर के दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और एक-दूसरे को गले लगा कर ईद-उल-फितर कि बधाई देते है।
भाईचारे का प्रतीक है ईद उल फितर का त्योहार
बता दें कि मुसलमानों का यह त्योहार ईद उल फितर भाईचारे का प्रतीक है इस दिन लोग शांति और सुख-समृद्धि के लिए दुआएं मांगते हैं दुनिया भर में ईद के इस त्योहार को हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाता है ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के कारण साल-दर-साल बदलती रहती है यह कैलेंडर चंद्रमा (चांद) पर आधारित होता है इसमें चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की गिनती की जाती है
छकतला – मस्जिदों में पड़ी जायेगी ईद उल फितर कि नमाज
अक्शा मस्जिद के जिम्मेदार मौलाना जाफर ने बताया कि ईद की नमाज कल 31मार्च को सुबह 8.00 बजे अक्शा मस्जिद में अदा कि जायेगी।
फेज ए मोहम्मदी मस्जिद के इमाम मोहम्मद अतहर रजा बरकाती मंजरी ने बताया कि ईद कि नमाज कल 31 मार्च को सुबह 8.00बजे फेज ए मोहम्मदी मस्जिद में अदा कि जायेगी।
और बखतगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि कोई भी असामाजिक तत्व ईद उल फितर के दिन किसी भी प्रकार की हुद- गढ़ (शांति भंग) करता है तो उसके खिलाफ कठोर कारवाही की जाएगी।
Leave a Reply