“हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा”चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से” “राम नवमी छह अप्रैल को”
मनावर। शक्ति की उपासना का पावन पर्व चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक मनाया जाएगा। समीपस्थ बालीपुर धाम, स्थानीय मंगला देवी मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, दुर्गा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और देवी अनुष्ठान होगे।
बताया जाता है कि इस बार नवरात्र आठ दिनों का होगा, क्योंकि तृतीया और चतुर्थी तिथि के क्षय होने से चतुर्थी व पंचमी एक रहेंगी, जिससे नौ दिनों की जगह केवल आठ दिन का पर्व मनाया जाएगा।
पर्व को लेकर देवी मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही है। मंदिरों को सजाया जा रहा है। नवरात्र का समापन छह अप्रैल को रामनवमी पर्व के साथ होगा। इस दिन भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। भव्य आयोजन होंगे और श्रद्धालु व्रत पूजन कर भगवान श्रीराम की आराधना करेंगे।
“धार्मिक अनुष्ठानों का विशेष महत्व”
चैत्र नवरात्र में शक्ति की उपासना करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दौरान भक्तजन दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा, सिद्ध कुंजिका स्तोत्र, रात्रि सूक्त आदि का पाठ करते हैं। साधना, हवन, उपवास और मंत्र जाप से माता दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सकारात्मकता आती है। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह रहेगा। भक्त देवी दुर्गा की आराधना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना करेंगे।
“गायत्री शक्तिपीठ में नवरात्र पर होगा नव कुंडीय हवन”
गायत्री शक्तिपीठ में चैत्र नवरात्र पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाने की तैयारियां की गई हैं। 30 मार्च से सात अप्रैल तक नव कुंडीय हवन, ध्यान, साधना एवं मंत्र जाप विधि-विधान से किए जाएंगे। गायत्री परिवार ट्रस्ट ने परिवार सहित आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म, साधना एवं मानव कल्याण के महायज्ञ में आहुति देने की अपील की
आयोजन वर्तमान समय में भटकती युवा पीढ़ी को दिशा देने, पारिवारिक और सामाजिक समरसता बढ़ाने तथा प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए किया जा रहा है।
Leave a Reply