पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी ने ली मासिक अपराध समीक्षा बैठक, दिए कड़े निर्देश

मोहन शर्मा म्याना

पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी ने ली मासिक अपराध समीक्षा बैठक, दिए कड़े निर्देश

गुना  पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अमित सांघी और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने गुना पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर, सभी अनुविभागीय अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

बैठक में डीआईजी अमित सांघी ने जिले में लंबित गंभीर और जघन्य अपराधों की समीक्षा की और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में माइक्रो बीट प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू किया जाए और बीट प्रभारी व आरक्षक नियमित रूप से ऑब्जर्वेशन व इन्फॉर्मेशन बुक का संधारण करें। एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्तशुदा माल का विधिवत निराकरण कराया जाए। गुण्डा और निगरानी बदमाशों की फाइलें अपडेट की जाएं। थानों में रखे जाने वाले विभिन्न रजिस्टर सुव्यवस्थित तरीके से संधारित किए जाएं। नाबालिगों के अपहरण अथवा गुमशुदगी के मामलों में तत्परता बरतकर शीघ्र दस्तयाबी सुनिश्चित की जाए। वीवीआईपी भ्रमण के दौरान पूरी सतर्कता और मुस्तैदी से ड्यूटी की जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उच्च न्यायालय से जुड़े मामलों को गंभीरता से लिया जाए और सभी आवश्यक जानकारियां समय पर उपलब्ध कराई जाएं। जारी वारंटों की तामील सुनिश्चित की जाए। पुलिस मुख्यालय से समय-समय पर जारी निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाए।

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने जिले के सभी थानों के कार्यों की समीक्षा की और लंबित अपराध, चालान, मर्ग, जब्तशुदा माल और अन्य प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन, सीएम मोनिट, सीएम हाउस और वरिष्ठ कार्यालयों की लंबित शिकायतों का समय सीमा में संतोषजनक निराकरण किया जाए। दुर्घटना प्रकरणों में एफएआर, आईएआर और डीएआर रिपोर्ट समय पर भेजी जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि थानों और उनके क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू स्थिति में रहें। असामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। सभी राजपत्रित अधिकारी थानों पर सरप्राइज विजिट कर सतत निरीक्षण करें। थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा, शराब, पशु तस्करी, मादक पदार्थ तस्करी और बिक्री जैसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। यदि किसी थाना क्षेत्र में ऐसी गतिविधियां पाई जाती हैं तो संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!