शनिश्चरी अमावस्या पर भक्तों ने किया विशेष पूजन, हुआ महाअभिषेक
गुना शनिश्चरी अमावस्या के शुभ अवसर पर शनिवार को जिलेभर में स्थित शनि मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। भक्तों ने शनि देव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिरों में हवन, अभिषेक और कन्याभोज जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नवग्रह शनि मंदिर में सुबह से उमड़ी भीड़
बीजी रोड, जगनपुर स्थित नवग्रह शनिदेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। भक्तों ने कतारबद्ध होकर शनि देव के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी संजय जोशी ने बताया कि दिनभर महाअभिषेक, हवन, आरती और जाप के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान चलते रहेंगे।
रुठियाई के मंदिर में हुआ विशेष अनुष्ठान
रुठियाई कस्बे में स्थित शनिदेव एवं नवग्रह मंदिर में भी शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर विशेष आयोजन किए गए। मंदिर के पुजारी पं. कैलाश नारायण ज्योतिषी और सह पुजारी बृजेश महाराज ने बताया कि सुबह 7 बजे तेल अभिषेक से अनुष्ठानों की शुरुआत हुई। पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ बनी रही और दोपहर 12 बजे सामूहिक महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
राशियों पर शनि की दृष्टि, अभिषेक से मिलेगी राहत
पंडित कैलाश नारायण ज्योतिषी के अनुसार, वर्तमान में कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव चल रहा है। ऐसे जातकों के लिए शनि अभिषेक, हवन और जाप कराने से जीवन में आ रही कठिनाइयों में राहत मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि शनिदेव जल्द ही मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कुछ राशि वालों को शुभ फल मिल सकते हैं।
दान-पुण्य का रहा विशेष महत्व
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने तेल, काले तिल, उड़द दाल और लोहे के सामान का दान किया, जिसे शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। भक्तों ने जरूरतमंदों को भोजन करवाया और विशेष रूप से गरीबों को वस्त्र एवं अनाज का दान किया।
शनिश्चरी अमावस्या पर जिलेभर के शनि मंदिरों में पूरे दिन भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना कर शनि देव से सुख-समृद्धि की कामना की।
Leave a Reply