सांसद अनिल फिरोजिया के प्रयास से उज्जैन को मिली नईदिल्ली के लिए एक नई मेल एक्सप्रेस सुपर फास्ट ट्रेन की सोगता
उज्जैन । उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के प्रयास से उज्जैन को नईदिल्ली कि यात्रा के लिए एक नई मेल एक्सप्रेस सुपर फास्ट ट्रेन की सोगता मिली है। पूर्व से ही सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से निरन्तर आग्रह किया जा रहा था कि बाबा महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन हेतु दिल्ली और उसके आसपास के हजारों की संख्या में दर्शनार्थी प्रतिदिन उज्जैन आ रहे है पूर्व में संचालित ट्रेनों में यात्रीयों को पर्याप्त स्थान नहीं मिल पा रहा है। सांसद जी की पहल पर माननीय रेल मंत्रीजी अश्विनी वैष्णव ने इंदौर-नईदिल्ली व्हाया उज्जैन के बीच एक नई ट्रेन की मांग को स्वीकृत किया साथ ही इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड से आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। इस नई ट्रेन की सुविधा क्षेत्र की जनता को बहुत जल्दी प्राप्त होगी।
रेलवे बोर्ड ने एक आदेश निकालकर ट्रेन कमांक 20156 / 155 नईदिल्ली डॉ. अम्बेडकर नगर व्हाया कोटा, नागदा, उज्जैन देवास इंदौर होकर चलाने की स्वीकृति प्रदान की है। यह ट्रेन अतिशीघ्र प्रांरभ होगी इस नई रेल सुविधा के प्रारंभ होने से इंदौर उज्जैन देवास नागदा के यात्रियों को नईदिल्ली जाने के लिये प्रतिदिन नई रेल सुविधा प्राप्त होगी।
इस नई रेल सुविधा को प्रारंभ करने के लिये उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया जी ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , रेल मंत्री अश्विनी जी वैष्णव एवं मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की जनता को शीघ्र प्राप्त होने वाली नई सुविधा के लिये बधाई प्रेषित की है।
Leave a Reply