धार जिला के तहसील मनावर के ग्राम मिर्जापुर की मोहम्मदी मस्जिद गोया मोहल्ला में हाफिज ए कुरान का इस्तकबाल किया गया
जिसमे ऐतेकाफ पे बैठे हाजी कल्लू बाबा व गांव के मुस्लिम समाज जनों के हाथो से चारो हाफिजो मौलाना तोसिफ साब ,मौलाना नईम साब ,मौलाना आसिफ़ साब,मौलाना शाहबाज साब का फूल माला से इस्तकबाल किया गया इस मौके पर मुस्लिम कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष व पत्रकार मोहम्मद अमजद मंसूरी ने चारो हाफिजो को तोहफे से नवाजा गया
इस अवसर पर नासिर जीजा अमजद याकूब नासिर मंसूरी काले खा सादिक पटेल अमजद पटेल व सभी समाज जनों की उपस्थिति में इस्तकबाल प्रोग्राम का आयोजन किया गया इसके बाद चारो हाफिजो ने दुआ की गांव क्षेत्र व देश में अमन चैन बना रहे सभी भाईचारा से रहे सभी एक दूसरे से इखलाश मोहब्बत से रहे
Leave a Reply