मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी
मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन जनपद पंचायत रौन में ब्लाक में ब्लाक अध्यक्ष ने श्रीमान मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत रौन में एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत रौन में ब्लाक अध्यक्ष पंचायत सचिवों ने सेवा भर्ती में के अंतर्गत किय गये प्रावधान के 14दिन के अर्जित अवकाश अनुसार 14दिन का अर्जित अवकाश स्वीकृत करने एवं शांति पूर्ण तरीके से पंचायत सचिवों कि मांगों पर सरकार को ध्यान आकर्षित कराने के लिए निवेदन किया गया है कि मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के राज्य इकाई के आव्हान पर पंचायत सचिवों कि 05सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है लेकिन सरकार के द्वारा पंचायत सचिवों कि मांगों का ध्यान नहीं दिया गया मध्यप्रदेश पंचायत सचिव सेवा भर्ती नियम का अवलोकन करने का कष्ट करें जिसमें पंचायत सचिव को वर्ष में 14दिन के अर्जित अवकाश का प्रावधान किया गया है जिसमें आज दिनांक 21/3/2023 से जनपद पंचायत रौन के हम सचिव 14दिन के अर्जित अवकाश पर रहेंगे एवं सरकार के अधिकारियों व प्रतिनिधियों से मिलकर शांति पूर्वक हमारी मांगों का स्मरण करवायेंगे श्री मान जी निवेदन है कि आज दिनांक 21 मार्च से लगाकर 14दिन का अर्जित अवकाश स्वीकृत करने की क्रपा करे
Leave a Reply