एक देश एक चुनाव के समर्थन में खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर कर प्रस्ताव पारित कर दिया समर्थन
*गुना।* एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में, गुरुवार को संजय स्टेडियम गुना के खिलाड़ियों ने राष्ट्र हित में विशेष हस्ताक्षर अभियान कर समर्थन किया और महिला खिलाड़ियों ने भी भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी, के नाम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर राष्ट्र और विचार के लिए अपना सुझाव भेजने के लिए रुचि दिखाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए। इस अवसर पर एक राष्ट्र एक चुनाव के जिला संयोजक एडवोकेट हरिसिंह यादव, सह संयोजक रविंद्र सिंह रघुवंशी टिल्लू, जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, नमामि नर्मदे जिला संयोजक सुनील सोनी, समाजसेवी ओम प्रकाश नरवरिया, समाजसेवी रामकुमार शर्मा, हॉकी कोच शरद शर्मा, हांकी कोच सुनीता कंवर, कोच सूर्यभान, क्रिकेक कोच सुनील कुशवाह, कोच किट्टू शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं युवा खिलाड़ियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव की पहल को राष्ट्र और सामाजिक हित बताया। उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव कराए जाने यह कार्य राष्ट्रहित के लिए अति आवश्यक है यह सोच पहले से ही हो जाना चाहिए थी की एक साथ अगर चुनाव होते हैं और नया कानून बनता है तो इससे खर्च की संभावना बहुत कम होगी और इसके प्रति मतदाताओं को जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि बार-बार चुनाव होने से आर्थिक स्थिति पर भी बोझ पड़ता है मैं अपनी राय हस्ताक्षर के माध्यम से भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को प्रेषित करता हूं।
Leave a Reply