जिला अस्पताल हुए खाद्यान् टेंडर प्रक्रिया निरस्त पर मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने कलेक्टर का माना आभार

महेश गणावा की खबर

जिला अस्पताल हुए खाद्यान् टेंडर प्रक्रिया निरस्त पर मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने कलेक्टर का माना आभार

आज आदिवासी विकाश परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने प्रेस कांफ्रेस कर अलीराजपुर कलेक्टर अभय बेडेकर का माना आभार जाताते हुए बताया की अलीराजपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा वर्ष 2025&26 में मरीजों सहित अन्य को निःशुल्क भोजन प्रदाय हेतु विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री क्रय का ऑनलाइन टेंडर 2024 DHS 388182-1 दिनांक 13/12/2024 को MP Tendar Eprocurement System Government Of Madhya Pradesh पोर्टल पर जारी किया गया था। इस जारी टेंडर पर निविदा दिनांक 06/01/2024 को निविदा समिति द्वारा खोला था ओर न्यूनतम दर की सूची अनुसार निविदा में उल्लेखित दर दाता मां ज्वाला आल इन वन सोल्यूशन इंदौर शाखा अलीराजपुर की स्वीकृत की गई। मां ज्वाला आल इन वन सोल्यूशन इंदौर शाखा अलीराजपुर को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलीराजपुर के द्वारा दर स्वीकृति की सूचना मय सूची के क्रमांक/निविदा/स्टोर/2024-25 /317 अलीराजपुर दिनांक 17/01/2025 से दी गई। मां ज्वाला आल इन वन सोल्यूशन इंदौर शाखा अलीराजपुर द्वारा खाद्य सामग्री की जो दर डाली गई वह बाजार मूल्य से कई गुना अधिक की थी जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कलेक्टर महोदय को संदंर्भित पत्र क्रमांक 05 दिनांक 05-03-2025 द्वारा जिसपर आज कलेक्टर मोहदय काय्रवाही करते हुए टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया !!

कलेक्टर महोदय का अच्छा निर्णय रहा मेरी माँग है फिर से नियम पूर्वक टेंडर प्रक्रिया कर। विधिवत फोटो वीडियो ग्राफी कर टेंडर प्रक्रिया का पालन किया जाए जिससे आने वाले समय में मरीजों को अच्छा भोजन मिले साथ ही शासन के पैसे का दुरुपयोग भी ना हो

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!