श्रीमती चंद्रकांता त्रिपाठी की यशस्वी सेवानिवृति ।
उज्जैन में श्रीमती चंद्रकांता त्रिपाठी की 35 वर्षों की शासकीय सेवा पश्चात सेवानिवृति पर चरक भवन,उज्जैन पर पुष्पहार से स्वागत किया गया। त्रिपाठी ने 30 वर्ष तक ग्रामीण क्षेत्र में सेवा दी और 5 वर्ष परिवार कल्याण कार्यक्रम विभाग, उज्जैन में निर्बाध और कर्मठता से सेवा दी ।
श्री मति त्रिपाठी ने कहा मुझे हमेशा यहाँ सभी स्टाफ का स्नेह मिला ओर छोटो का प्रेम मिला मेने विभाग में 35 वर्षों जो सेवा की वो दिन मेरे लिए बहोत ही यादगार रहेंगे
आज सेवानिवृति सिर्फ़ विभाग से हो रही है लेकिन मेरे लिए विभाग के लोग परिवार जैसे है में हमेशा अपने परिवार के लोगो से जुड़ी रहूंगी
सम्मान समारोह में अशोक सराठे,सागर सराठे,अंशुल चौधरी,कमल किशोर अंधेरिया,मनोज नागर,हेमंत पंडित,निरंजन त्रिपाठी,गोपाल जायसवाल,अशोक मालवीय,सोमेंद्र चौबे.. उपस्थिति थे।
Leave a Reply