मैं सनातन धर्मी हु और साधु संत हमारे ध्वजवाहक है : डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह

ज्ञानेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट

मैं सनातन धर्मी हु और साधु संत हमारे ध्वजवाहक है : डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह

मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष व विधायक डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह जी का विगत दिनों सतना कार्यक्रम में दिया गया एक बयान काफी वायरल हो रहा है जिसके अलग अलग मायने निकाले जा रहे इस पूरे मामले पर पूर्व मंत्री व माननीय अमरपाटन विधायक आदरणीय डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह दादा भाई कहा…… मैं खुद सनातन प्रेमी हु और साधु संत महामंडलेश्वर हमारे सनातन के ध्वजवाहक है मेरा बयान साधु संतों के खिलाफ नही है मैंने संज्ञा उन संतो को दी है जो धर्म छोड़कर भाजपा का प्रचार करते हैं।

 भाजपा का काम है सरकार चलाना और वो सरकार चला पाने में पूरी तरह से असफ़ल है इस तरह की चीजें खोजने में भाजपा माहिर हैं सांड महज एक जुमला है लोकोक्ति है भाजपा 15 लाख रुपए लाने को जुमला मान सकती है तो ये जुमला क्यों नही हो सकता ….!!

आज हमारे हिन्दू भाइयो के लिए बीते कई महीनों से मेरे स्वर्गीय पिता जी के नाम से प्रयागराज अर्थी फूल ले जाने के लिए निशुल्क प्रयागरथ चलाई जा रही है जिसका लाभ अब तक 8सौ से ज्यादा गरीब परिवारों को मिल चुका है और निरंतर रूप से यह सेवा जारी है इसके साथ ही अयोध्या में निर्मित भगवान राम के मंदिर मे मेरे हैसियत अनुसार सबसे पहले चंदा मैन दिया इतना ही नही मेरे खुद के समधी साहब ने भी 1 करोड़ 11 लाख रुपये दिए । वही बद्रीनाथ धाम में हमारे सामाजिक लोगो के रुकने के लिए एक धर्मशाला का निर्माण करवाया इतना ही नही अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसी कई मंदिरे है जो मेरे द्वारा बनवाई और रिपेयरिंग करवाई गई हैं।

 ये सब मेरे धर्मी होने बड़ा प्रमाण है मेरे बयान को भाजपा के द्वारा गलत तरीके से प्रचार प्रसार किया जा रहा है साधु संतों को अगर कोई दल प्रिय है तो वो अपनी बात रखे पर सार्वजनिक तौर पर किसी दल की बयानबाजी करना उचित नही है मैने मंच पर भी यही कहा फिर भी किसी की भावना आहत हुई तो सनातनी होने के नाते मैं उनसे क्षमा भी मांगूंगा बात यही है कि समझने में उनका फेर है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!