करोड़ों का बजट पास, लेकिन वार्डों में लाख रूपये के काम भी नहीं हुए
पेश होने वाले बजट के पूर्व कांग्रेस पार्षद दल ने बनाई रणनीति, सदन में भाजपा बोर्ड को घेरेंगे
उज्जैन। नगर निगम में विकास के नाम पर करोड़ों का बजट स्वीकृत हुआ लेकिन उज्जैन नगर के कई वार्डों के ये हाल है कि यहां लाख रूपये के काम भी नहीं हो पाए।
आज 28 मार्च को नगर निगम में पेश होने वाले बजट के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रवि राय की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्षद दल की बैठक हुई। जिसमें पार्षद माया त्रिवेदी, गब्बर कुवाल, सपना सांखला, अर्पित दुबे, छोटेलाल मंडलोई, इमरान खान, जाहिर हुसैन, नजमा फिरोज पठान, परमानंद मालवीय आदि ने चर्चा की। सभी ने एक स्वर में कहा कि करोड़ों रूपये का बजट पास हुआ लेकिन पार्षदों के लाख रूपये के काम भी नहीं हुए। सदन में कांग्रेस के पार्षद बजट भाषण देते हुए अपनी बात रखेंगे। इसके साथ ही बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर रणनीति बनाई गई।
Leave a Reply