गंधवानी में शिविर का हुआ आयोजन- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिनांक 24/03/2025 से 26/03/2025 तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया
गंधवानी में शिविर का हुआ आयोजन- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिनांक 24/03/2025 से 26/03/2025 तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया
गया प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पोषण आहार देने के साथ ही किताबी ज्ञान भी देना है
परियोजना गंधवानी अंतर्गत 100-100 की दो बेचों की टीम बनाई गई जिनका आई टी आई कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षण निरीक्षण श्री सुभाष जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना गंधवानी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण में पोषण भी पढ़ाई भी के सम्बन्ध मे समझाइश दी गई। गंधवानी परियोजना प्रभारी श्री मति कंकू सोलंकी द्वारा 100/100 की दो बैच तैयार कर प्रशिक्षण हेतु मास्टर टैनर बैच क्रमांक 1 में श्री मति गोरा मंडलोई,भावना नर्गेश, प्रवीण शाह रुक्मणि ठाकुर ओर बैच क्रमांक 2 में मास्टर टैनर श्री मति फूलबाई सिसोदिया बरखा मोहिनिया सावित्री पांचाल नागेश्वरी डामरे द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण दिया गया। गंधवानी से पंडित नंदन शर्मा के साथ धार जिला ब्यूरो चीफ संदीप सोलंकी की खास खबर
Leave a Reply