केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 31 मार्च को गुना में
गुना। भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 31 मार्च, सोमवार को गुना जिले के प्रवास पर इस दौरान वह गुना सर्किट हाउस में कार्यक्रताओं से भेंट पश्चात बमोरी विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया 30 मार्च, रविवार को सायंकाल 6 बजे ग्वालियर से वाय कार रवाना होकर रात्रि को 9.30बजे गुना आगमन होगा। तत्पश्चात वह स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस गुना में करेंगे। अगले दिवस 31 मार्च, सोमवार को सुबह 10.15 बजे केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया सर्किट हाउस गुना में कार्यक्रताओं ओर आमजन से सौजन्य भेंट कर चर्चा करेंगे तत्पश्चात श्री सिंधिया 11.45 गुना से बमोरी के लिए प्रस्थान कर बमोरी में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में भाग लेकर क्षेत्र की जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। इसके बाद श्री सिंधिया दोपहर 3 बजे ग्राम पंचायत डिगडोली के डूमाबन ग्राम में आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सांयकाल 4 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के गुना आगमन की तैयारियों को लेकर बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार एवं पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बमोरी में अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Leave a Reply