कैंट थाना पुलिस ने आयकर भवन के पास आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर लोगों को रुपये लगाने का प्रलोभन देकर सट्टा खिला रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी को अवगत कराया गया, जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। पुलिस ने आयकर भवन के पास जाकर देखा तो दो व्यक्ति हाथ में कैलकुलेटर व कापी लेकर हिसाब-किताब कर रहे थे और लोगों से रुपये ले रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सकल पुत्र प्रकाश बाल्मीक (25) निवासी मथुरा नगर कॉलोनी, गुना और मौक्सी जैन पुत्र राजेश जैन (24) निवासी नई सड़क दुर्गा मंदिर चौक, गुना बताए। तलाशी लेने पर मौक्सी जैन के पास से एक कैलकुलेटर व ₹1100 नगद और सकल बाल्मीक के पास से एक लीड पेन और एक कापी बरामद हुई, जिसमें आईपीएल मैच के रन, ओवर और रुपयों का हिसाब लिखा हुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सट्टा खिलाने की बात कबूल की। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
Leave a Reply