बे मौसम वरसात से हुई फसल में नुकसान का 1 महीने के अंदर मिलेगा मुआवजा,कृषि मंत्री ने दिया बयान

मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसे लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। आज विधानसभा की कार्यवाही में भी ये मुद्दा काफी गरमाया रहा। तो वहीं इस मामले में अब प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगले एक महीने के अंदर किसानों को फसल नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आज ही बुलाई थी एग्रीकल्चर और रेवेन्यू विभाग की हाई लेवल बैठक

सीएम शिवराज ने आज ही एग्रीकल्चर और रेवेन्यू विभाग की हाई लेवल बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सीएम ने कहा कि नुकसान का मुआवजा और फसल बीमा किसानों को सरकार देगी। उन्होंने बताया कि 6 से 8 मार्च के लगभग हुई बारिश के दौरान पहले फेस का सर्वे पूरा हो चुका है। 16 से 19 मार्च तक दूसरे फेज का सर्वे शुरू हो चुका है। सभी जगह सर्वे दल गठित हो चुके है और सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे दल में राजस्व, कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि फसल सर्वे का पूरा काम 25 मार्च तक हो जाएगा। आरबीसी 6-4 के अंतर्गत फसल नुकसान की भरपाई की जाएगी। पशु हानि की भी सूचना आई है पशु हानि के भी नुकसान की भरपाई मध्यप्रदेश सरकार करेगी। सर्वे पूरा होने के बाद सूची को पंचायत के दफ्तर में लगा दिया जाएगा। सर्वे होने के बाद किसी किसान की आपत्ति आती है तो उसका भी निराकरण किया जाएगा।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!