संजय तिवारी उमरिया  ओला प्रभावित किसान भाइयों की दुख और पीड़ा के समय भाजपा सरकार किसानों के साथ है:दिलीप पांडे

संजय तिवारी उमरिया

ओला प्रभावित किसान भाइयों की दुख और पीड़ा के समय भाजपा सरकार किसानों के साथ है:दिलीप पांडे

 भारतीय जनता पार्टी के अभूतपूर्व जिला
श्री दिलीप पांडे ने कहां की मानपुर एवं बांधवगढ़ विधानसभा में इंदवार चिल्हारी अमरपुर,बचहा मानपुर,घुलघुली अनेकों गांवों में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से हुए खड़ी फसलों के नुकसान को लेकर मैंने शासन प्रशासन को अवगत कराया है और प्रभारी मंत्री जी से ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता देने का भी आग्रह किया है। प्रदेश की संवेदनशील भाजपा सरकार किसानों के साथ है कृषि कल्याण और किसानों को लाभ देने के लिए डॉक्टर मोहन यादव की सरकार कृत संकल्पित हैl प्रभारी मंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि ओला प्रभावित किसानों की हर तरह से मदद की जायेगी। जिले के संवेदनशील कलेक्टर से मैंने बात करके आग्रह किया है कि सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार RI पटवारी सहित SDM और पूरा राजस्व का अमला ओला प्रभावित क्षेत्र का सर्वे करें और किसानों की खराब हुई फसल का आकलन कर उचित मुआवजा दिलवाया जाए किसान बंधु निराश ना हो सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा l डॉ मोहन यादव जी की सरकार में हर किसान को उसकी फसल का उचित मुआवजा दिया जाएगा साथ ही उनके साथ आई इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में पूरी सरकार किसान बांधों के साथ खड़ी है l

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!