थाना चिमनगंज  पुलिस की बड़ी कार्यवाही – थाना चिमनगंजमंडी पुलिस ने तीन मामलों का किया खुलासा

उज्जैन

थाना चिमनगंज  पुलिस की बड़ी कार्यवाही – थाना चिमनगंजमंडी पुलिस ने तीन मामलों का किया खुलासा।

 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना पुलिस टीम द्वारा उज्जैन के कानीपुरा और शिवांस होम्स कॉलोनी में हुई नकबजनी और वाहन चोरी की घटना में लिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 08 लाख रुपये की बरामदगी- आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी गई मोटरसाइकिल को किया बरामद।

इरफान अंसारी उज्जैन

 पुलिस टीम ने CCTV फुटेज और वैज्ञानिक व खुफिया तरीके से अपराधियों को पकड़ा।

 गिरफ्तारशुदा आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी जिले के विभिन्न थानों, कई धाराओं में अपराध है दर्ज।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- नकबजनी की पहली घटना- दिनांक 08.01.2025 को फरियादिया नि. कानीपुरा उज्जैन द्वारा रिपोर्ट किया कि घर में घुसकर अज्ञात बदमाश द्वारा सोने चांदी की रकम व नगदी रूपये चोरी कर ले गए हैं रिपोर्ट पर से धारा 331(3),305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

नकबजनी की दूसरी घटना-

दिनांक 14.03.25 को फरियादी नि कानीपुरा उज्जैन द्वारा उसके घर में घुसकर अज्ञात बदमाश द्वारा सोने चांदी की रकम व नगदी रूपये की चोरी किये जाने की रिपोर्ट पर से धारा 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

तीसरी घटना-दिनांक 23.01.25 को फरियादी वीरेन्द्र द्वारा उसके घर शिवांस होम्स कॉलोनी आगर रोड उज्जैन के बाहर से अज्ञात बदमाश द्वारा उसकी होन्डा शाईन मोटरसाईकिल चोरी किये जाने की रिपोर्ट पर से धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – संपत्ति संबंधी अपराधों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये एवं संपत्ति संबंधी अपराध में पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शीघ्र पतारसी व बरादमगी करने के निर्देश के पालन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में अपराधियों की पतारसी व चोरी गया समान की बरामदगी हेतु थाना चिमनगंज में पृथक से टीम का गठन किया गया।

    गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटनास्थल के आसपास के वीडियो फुटेज का सूक्ष्म व गहन अवलोकन एवं मुखबिर सूचना के आधार पर नकबजनी की घटना कारित करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। बरामदगी के प्रयास करते गिरफ्त में आये आरोपीगण के कब्जे से उपरोक्त दोनों नकबजनी की घटना में चोरी की गई संपूर्ण सोने चांदी की रकमें व नगदी रूपये जप्त किये गये।

गिरफ्तार आरोपीगण का विवरणः-

विनोद बांछडा पिता बोरेलाल बांछडा उम्र 20 साल नि ग्राम कानीपुरा उज्जैन।

करण पिता रघुनाथ दायमा जाति बंजारा उम्र 27 साल नि ग्राम कानीपुरा उज्जैन।

  आरोपिगणों के विरूद्ध उज्जैन शहर के विभिन्न थानों में चोरी मारपीट के अपराध पंजीबद्ध हैं।

 सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी चिमनगंज हितेश पाटिल, उनि यादवेन्द्र सिंह परिहार, सउनि श्रवण सिंह भदौरिया, सउनि दिनेश सरोठिया, प्रआर शैलेष योगी, आर. श्यामबरण सिंह गुर्जर, आर हिमांशु सारंगे, म.आर. नेहा मोदी, म.आर. पूजा सोनगरा, सैनिक चंदन नरवरिया की मुख्य भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!