48 घंटों बाद करवट लेगा मौसम, नया सिस्टम होगा एक्टिव, 6 संभागो में बादल-बारिश और तेज हवा के आसार,मौसम विभाग का अनुमान
*अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से हवाओं के साथ नमी आने लगी है और बादल छाने लगे हैं।18से 20 मार्च के बीच 8 संभागों में हल्की से मध्यम बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है*
अगले 48 घंटों में मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से 18 से 20 मार्च के बीच जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, शहडोल और ग्वालियर संभाग में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
आज मंगलवार को पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी के आसार है। विदिशा, रायसेन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और मैहर में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और मैहर में वज्रपात और झंझावात की चेतावनी जारी की गई है।
Leave a Reply