सांसद बंटी विवेक साहू ने धनोज कुनबी समाज के लिए की 10 लाख की घोषणा
छिंदवाड़ा के सांसद बंटी विवेक साहू ने धनोज कुनबी समाज के वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं सत्कार सामारोह में समाज के लिए 10 लाख की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह राशि कुनबी समाज के भवन और अन्य कार्यों के लिए दी जाएगी। इस अवसर पर सांसद श्री साहू ने समाज दर्शन पत्रिका का विमोचन भी किया और उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
कुनबी समाज के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज के विकास और उत्थान में मदद करेगा। सांसद श्री साहू की इस घोषणा से समाज के लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल है।
Leave a Reply