उमरिया उत्सवों के माध्यम से समाज को संगठन की रीति नीति से जोड़ना अनुकरणीय पहल :दिलीप पांडे
मालियागुड़ा बूथ पर होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया
रीति रिवाज और परंपराएं हिंदू संस्कृति का आधार होती हैl त्योहारों के माध्यम से व्यक्ति अपने संस्कार संस्कृति और सनातन को याद करता हैl हर त्यौहार के ऐतिहासिक धार्मिक महत्व के अलावा उसका वैज्ञानिक महत्व भी होता है उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बूथ क्रमांक 274 में आयोजित होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को होली के त्यौहार की शुभकामनाएं प्रेषित की l भारतीय जनता पार्टी द्वारा पाली मंडल के मालियागुड़ा शक्ति केंद्र अंतर्गत आने वाले बूथ क्रमांक 274 में बूथ समिति के कार्यकर्ता हितग्राही लाभार्थी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंधु भगिनी जनप्रतिनिधि सभी ने जमकर होली खेली l पारंपरिक फागों के माध्यम से संस्कृति संस्कार और सनातन से कार्यकर्ताओं ने समाज को जोड़ा l देसी फागों ने जनमानस और व्यापारी बंधुओ के मन को मोह लिया l सभी राग द्वेष भूलाकर सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर होली खेली l फाग के साथ स्वरुचि भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया l अपने आप में बूथ पर होली मिलन समारोह आयोजित करने वाला यह जिले का एकमात्र पाली मंडल का पहला शक्ति केंद्र और बूथ है जो तय कार्यक्रम के अनुरूप सभी बूथ समिति के साथ होली मिलन का कार्यक्रम आहूत किया l भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने इस अनूठे प्रयोग के लिए बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही जिले के समस्त मतदान केंद्रों के बूथ अध्यक्षों से अपील की सभी अपने बूथ पर इस प्रकार के उत्सवों का आयोजन कर आम जनता को त्योहारों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से जोड़े l आज के इस कार्यक्रम में पाली मंडल प्रभारी और जिले के महामंत्री अर्जुन सिंह सैयाम मंडल अध्यक्ष राधा तिवारी बूथ अध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय बूथ के महामंत्री रामू समदड़िया लाभार्थी प्रमुख विक्की द्विवेदी वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन शुक्ला कालिका बहादुर सिंह भोला विश्वकर्मा भोला तिवारी समय लाल साहू पुष्पेंद्र द्विवेदी हिमांशु द्विवेदी प्रवीण तिवारी सुरेश विश्वकर्मा प्रेम गुप्ता राजेश यादव रामचंद्र द्विवेदी पुरुषोत्तम सिंह अभिजीत भट्टाचार्य विष्णु गुप्ता दिलीप विश्वकर्मा श्याम जायसवाल शंभू शर्मा संदीप नामदेव सुखसेन सिंह व्यापारी बंधु प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी पत्रकार मित्र एवं भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
Leave a Reply