उज्जैन थाना चिंतामन गणेश पुलिस की अभियान मुस्कान के तहत कार्यवाही।13 वर्षीय गुम हुआ नाबालिक बालक को 10 घंटे के भीतर सकुशल खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द। 

इरफान अंसारी उज्जैन

उज्जैन थाना चिंतामन गणेश पुलिस की अभियान मुस्कान के तहत कार्यवाही।13 वर्षीय गुम हुआ नाबालिक बालक को 10 घंटे के भीतर सकुशल खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द।

 थाना चिंतामन गणेश अंतर्गत ग्राम चंदुखेड़ी से जितेंद्र द्वारा लगभग शाम 05:00 बजे थाने पर सूचना दी कि उनका 13 वर्षीय बालिक अपने ही ग्राम मोहल्ले में खेलने को गया था जोकि घर वापस नहीं आया, तलाश करने पर अब तक नहीं मिलने पर थाने पर सूचना करने आया हूं।

    मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा लगातार लोगों से पूछताछ की गई चंदूखेड़ी वाले मार्ग पूछताछ करते चंदूखेड़ी ग्रामवसियों की मदद से तकनीकी आधार व सोशल मीडिया मदद से 10 घंटे के भीतर बालक का पता लगाया कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया तथा समझाईश दी कि आगे से नाबालिक बालक का ध्यान रखा जावे व बालक को अकेले न छोड़े।

            सराहनीय कार्य में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग नानाखेडा सुश्री श्वेता गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हेमराज यादव, सउनि. धनपाल जावरिया, राधेश्याम भांवर, प्र.आर. – सुभाष पटेल, सुनील भदौरिया, राजेंद्र सिगाड, किशोर साहू, आर. – जीवन कटारिया, सावन परमार, नमन यादव की सराहनीय भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!