माननीय महापौर मुकेश टटवाल के वार्ड क्रमांक :23एवं वार्ड क्रमांक :24 के वार्ड भ्रमण के दौरान महापौर को वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाया एवं महापौर जी वा पार्षद वार्ड क्र:23 MIC सदस्य रजत मेहता एवं पार्षद:वार्ड क्र:24 झोन अध्यक्ष 3,श्री सुशील श्रीवास का आत्मीय स्वागत किया गया,

इरफान अंसारी उज्जैन

माननीय महापौर मुकेश टटवाल के वार्ड क्रमांक :23एवं वार्ड क्रमांक :24 के वार्ड भ्रमण के दौरान महापौर को वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाया एवं महापौर जी वा पार्षद वार्ड क्र:23 MIC सदस्य रजत मेहता एवं पार्षद:वार्ड क्र:24 झोन अध्यक्ष 3,श्री सुशील श्रीवास का आत्मीय स्वागत किया गया,

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा ए पीठा वाला के साथ समाज के हुसैन अतर वाला, अली हैदर मेवा वाला, ज़ुल्फीकार मलोला वाला, शब्बीर सकरु वाला, बुरहान भाई, हातिम पीठावाला आदि समाजजन मौजूद थे!

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!